लखनऊ। इस साल 12 वीं पास करने वाले मेधावी पढ़ाई के लिए अगले पांच वर्ष तक हर साल 80 हज़ार रुपये की छात्रवृत्ति पा सकते हैं। इंजीनियरिंग, मेडिकल के साथ स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई के लिए यह मदद मिलेगी।
केन्द्र सरकार का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अनुसंधान और नवाचार में रुचि रखने छात्र छात्राओं को इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्रवृत्ति देगा। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि योजना में सीआईएससीई, यूपी बोर्ड, सीबीएसई तीनों के मेधावी शामिल हैं।