PRIMARY KA MASTER : बेसिक शिक्षक संघ ने वेतन मांग को लेकर शिक्षकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

 उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष करतार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें मार्च 2024 का वेतन दिलाए जाने की मांग की।




शिक्षकों ने कहा कि अभी तक कर्मचारियों को वेतन न मिलने से आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शासन का दिशा निर्देश था कि मार्च का वेतन मानव संपदा के माध्यम से निर्गत किया जाए। जिसमें विभागीय तैयारी नहीं होने के कारण अब तक वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि कई अन्य जनपदों में वेतन पूर्व की तरह निकाला जा चुका है। सीनियर बेसिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल लेखाधिकारी के कार्यालय पर 2 घंटे बैठा रहा लेकिन उन्होंने मिलने का समय नहीं दिया।


शिक्षकों ने जिलाधिकारी से मांग की कि वेतन संबंधी समस्या का निदान करवाएं। शिक्षक संघ ने गर्मी को देखते हुए स्कूल का समय 7.30 से 12.30 करने की मांग की। जिलाध्यक्ष करतार सिंह, अमर दीप शर्मा, विवेक अग्रवाल, अनिल कुमार बघेल, विमल यादव, डॉ सहदेव सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।