CM को पत्र ✍️उ0प्र0 में प्रचण्ड गर्मी के कारण बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शैक्षणिक कार्य का समय प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक किए जाने के सन्दर्भ में


विषयः- उ0प्र0 में प्रचण्ड गर्मी के कारण बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शैक्षणिक कार्य का समय प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक किए जाने के सन्दर्भ में।


उपरोक्त विषयान्तर्गत आपको अवगत कराना है कि उ0प्र0 में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल इस भीषण गर्मी में दोपहर दो बजे तक संचालित हो रहे हैं, जिससे 40 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में दोपहर दो बजे तक बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। बच्चे कड़ी धूप और गर्म हवा के थपेड़े सहते हुए घर पहुंचते हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए कुछ जिलों में बीएसए ने अपने स्तर से छुट्टी का समय घटाया भी था परन्तु बेसिक शिक्षा निदेशक ने इसे अनुचित बताते हुए पुनः दो बजे छुट्टी करने के निर्देश दिए हैं। इस सन्दर्भ में मैंने पूर्व में भी प्रमुख सचिव - बेसिक शिक्षा को संबोधित पत्र, पत्रांक 97BLW/0721 व दिनांक- 20/04/2024 के माध्यम से विद्यालय के समय में परिवर्तन किए जाने की मांग की थी, जिसपर विद्यालय का समय 7.30 बजे से 1.00 बजे तक किया गया था, जो कि छात्रहित में उचित नहीं है।

ज्ञातव्य हो कि शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ0प्र0 निशातगंज, लखनऊ के द्वारा प्रेषित पत्र पत्रांक-शि०नि० (बे0)/4867-5133/ 2024-25, दिनांक 26 अप्रैल, 2024 के माध्यम से विभाग के अधीनस्थों को आदेशित किया गया था कि दिनांक 25 अप्रैल, 2024 से 28 अप्रैल, 2024 तक, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन कक्षा-1 से 8 तक परिषदीय / मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों का संचालन प्रातः 7.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा दिनांक 29 अप्रैल, 2024 से अग्रिम आदेश तक प्रातः 7.30 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक होगा। उक्त आदेश के क्रम में अब आप ही स्पष्ट कीजिए कि क्या यह प्रचण्ड गर्मी केवल 25 अप्रैल से 28 अप्रैल, 2024 तक ही रहेगी?

चूँकि इस भीषण गर्मी में बच्चों के बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण उनके अभिभावकों द्वारा अब बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भी दोपहर 11 बजे तक छुट्टी करने की मांग निरंतर की जा रही है।

अतः आपसे अपेक्षा है कि उपरोक्त प्रकरण पर विचार करते हुए उ0प्र0 में इस प्रचण्ड गर्मी के कारण बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शैक्षणिक कार्य प्रातः 7 से 11 बजे तक कराए जाने हेतु अपने अधीनस्थों को निर्देशित कर अनुपालन आख्या से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने का कष्ट करें।