प्राथमिक, माध्यमिक सत्र के पहले दिन प्रवेश उत्सव

 प्राथमिक, माध्यमिक सत्र के पहले दिन प्रवेश उत्सव

लखनऊ, । प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों में सत्र के पहले दिन सोमवार को बच्चों के स्वागत में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने बच्चों के स्वागत में स्कूलों को गुब्बारे, रंगोली व फूलों से सजाया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। सीडीओ अजय जैन ने इंदिरानगर स्थित बस्तौली कम्पोजिट स्कूल के बच्चों को किताबें वितरित की।



स्कूल महानिदेशक कंचन वर्मा के निर्देश पर सत्र के पहले दिन सोमवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया। वहीं काकोरी, मलिहाबाद, माल, इटौंजा, गोसाईगंज समेत कई दूसरे ब्लॉक के बहुत से स्कूलों में अभी तक किताबें नहीं पहुंची। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि जल्द ही सभी स्कूलों में किताबें बच्चों को मुहैया करायी जाएंगी।