माध्यमिक विद्यालयों में चलेंगी कॅरिअर काउंसिलिंग की कक्षाएं



लखनऊ। यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाओं में कॅरिअर कॉउंसिलिंग की कक्षाएं चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए जारी कैलेंडर के अनुसार यह कक्षाएं प्रत्येक शनिवार को चलेंगी।


जेडी माध्यमिक डॉ. प्रदीप कुमार ने इस संबंध में सभी डीआईओएस को आदेश दिया है। इसमें कहा गया है कि राजकीय, अनुदानित व निजी माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को पाठ्यचर्या के साथ तकनीक और कौशल आधारित शिक्षा दें। माध्यमिक जेडी कार्यालय के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि शैक्षिक कैलेंडर में पाठ्यसहगामी क्रियाकलापों के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है। विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य में मानसिक दबाव न हो इसके लिए शिक्षक अभिभावक की बैठक होगी। जहां बच्चों के जीवन शैली व अन्य पहलुओं पर चर्चा होगी