लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने हाल में कानपुर नगर के सरप्लस शिक्षकों की जारी सूची पर नाराजगी जताई है। संघ के संरक्षण व एमएलसी राजबहादुर सिंह चंदेल ने इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि विभाग ने 2013 में कराए गए सर्वे में 13 हजार सरप्लस पाए गए शिक्षकों के पदों को समाप्त कर दिया है। ऐसे में समायोजन के नाम पर अनावश्यक विद्यालयों में सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी की गई है। जो भ्रामक व गलत है। इससे शिक्षकों का काफी शोषण हो रहा है। उन्होंने इस मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है