वित्त विहीन स्कूलों में आयोग की भर्ती परीक्षाएं नहीं होंगी


प्रयागराज,  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों के लिए लिखित परीक्षाएं वित्तविहीन स्कूलों में नहीं होगी। समीक्षा अधिकारी(आरओ)/ सहायकसमीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा का पेपरलीक के बाद आयोग व्यापक बदलाव की तैयारी में है।



इस प्रकरण की जांच में वित्तविहीन स्कूलों की मिलीभगत भी मिली है। ऐसे में इन स्कूलों को केंद्र न बनाने की सिफारिश प्रदेश सरकार से होगी। आयोग एक माह पहले केंद्रों की सूची जिलों से मांगेगा। राजकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को ही केंद्र बनाया जाएगा। वित्तविहीन स्कूल प्रस्तावित होते हैं तो सरकार को सूचना देकर परीक्षा कराने में असमर्थता जताई जाएगी। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए जिला मुख्यालय से 15 किमी दायरे में केंद्र बनाया जाएगा। परीक्षा की शुचिता के लिए प्रश्नपत्रों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के सामने खोलने की व्यवस्था होगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट कोषागार से पेपर लेकर स्कूल में सामने बंटवाएंगे।