लखनऊ। यूपी बोर्ड की भांति प्रदेश के 746 ■ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में भी नए सत्र 2024-25 में मासिक परीक्षा के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए विभाग ने आवश्यक व्यवस्थाएं व समय से पाठ्यक्रम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। हर माह की पहली या दूसरी तारीख को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मासिक परीक्षा के नंबर भी वार्षिक मूल्यांकन में जोड़े जाएंगे।
प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों को भी संवारा जा रहा है। एक तरफ जहां कस्तूरबा विद्यालयों को इंटर तक अपग्रेड किया जा रहा है। वहीं यहां पर भी आधुनिक तकनीक से शिक्षा- शिक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है। यहां पर भी
अन्य विद्यालयों की तरह स्मार्ट क्लास व लैब की सुविधा दी जा रही है, ताकि यहां की छात्राएं किसी से पीछे न रहें।
इसी क्रम में विभाग ने नए सत्र में हर महीने के पढ़ाई का कैलेंडर भी तैयार किया है। इसके
अनुसार पढ़ाई होगी और अगले महीने की एक या दो तारीख को मासिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जैसे अप्रैल के अंत तक जितना कोर्स पढ़ाया जाएगा, मई में एक-दो तारीख को इसकी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। समग्र शिक्षा के उप शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश
कुमार सिंह ने कहा कि इस कवायद से विद्यार्थियों पर पढ़ाई का बोझ कम होगा। हर महीने की परीक्षा से एक तो उन पर दबाव कम होगा। दूसरा वे हर महीने का कोर्स भी बेहतर तरीके से पूरा पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी के साथ अगस्त में तिमाही, अक्तूबर के अंत में छमाही और मार्च में वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव बनाया गया है कि मासिक परीक्षा के नंबर वार्षिक मूल्यांकन में जोड़े जाएं। यह किस तरह होगा, इसका स्वरूप तैयार किया जा
रहा है।
निशुल्क होती है पढ़ाई
■ कस्तूरबा विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा दी जाती है।
■ आवास व भोजन की भी सुविधा यहां पढ़ने वाली छात्राओं को दी जाती है।
■ 246 विद्यालयों में इंटर और अन्य में कक्षा आठ तक की हो रही है पढ़ाई।
■ पहले से तैनात कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया, नई भर्ती का शासन को भेजा प्रस्ताव।