लगातार बदल रहे आदेशों की वजह से शिक्षक हो रहे गुमराह



बदायूं : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव शर्मा कहा कि पहले एक अप्रैल तक छह साल पूरा करने वालों का एडमिशन होना था। अब 31 जुलाई तक छह साल पूरी करने वालों का एडमिशन होना है। ऐसे में बार-बार बदल रहे नामांकन आदेश से शिक्षकों को परेशानी हो रही है। इन आदेशों के वजह से बेसिक शिक्षा के साथ- साथ शिक्षक स्वयं भी गुमराह हो रहे हैं। ऐसे में शासन को कांवेंट स्कूलों से मुकाबला तो केवल एक सपने का सामान है। इससे नामांकन प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।