नए शिक्षा सेवा चयन आयोग का लग गया बोर्ड, पर उधार के कर्मचारी



● अधिकारियों-कर्मचारियों का समायोजन नहीं

प्रयागराज, नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का बोर्ड तो एलनगंज स्थित माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बिल्डिंग पर लग गया है मगर उधार के कर्मचारियों और अधिकारियों से काम चलाया जा रहा है। नए आयोग के गठन की अधिसूचना 13 दिसंबर 2023 को जारी हुई थी। हालांकि चार महीने बाद भी उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग और चयन बोर्ड का न तो विलय हो सका है और न ही अधिकारियों और कर्मचारियों का समायोजन हो सका है।


विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने कार्मिकों के योगदान के संबंध में पांच अप्रैल को आयोग के सचिव को पत्र भेजा है।

इसमें लिखा है कि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग और चयन बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी जब तक नये आयोग में समायोजित नहीं हो जाते हैं तब तक नये आयोग से ही कार्य करें। उक्त अवधि का उक्त कार्मिकों का वेतन आदि का भुगतान उनके मूल आयोग/बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा।