बेसिक व माध्यमिक स्कूलों का आज से बदला समय, बेसिक में माध्यमिक अधिक घंटे खुलेंगे स्कूल

लखनऊ। प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों के समय में सोमवार से बदलाव होगा। प्राइमरी स्कूल सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे। जबकि माध्यमिक स्कूल सुबह 7:50 से दोपहर 12:50 बजे तक खुलेंगे। एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक स्कूल इसी समय से खुलेंगे और बंद होंगे। डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सोमवार से स्कूलों में नया सत्र शुरू हो रहा है। 



सभी प्रधानाध्यापकों निर्देश दिये गए हैं कि पहले दिन से बच्चों की पढ़ाई शुरू कराएं। कक्षा छह और नौ में बच्चों के नये दाखिले लेकर नामांकन संख्या बढ़ाएं।