फतेहाबाद। शिक्षा विभाग ने मिड-डे मील को लेकर नया फरमान जारी किया है। प्रदेशभर में स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि मिड-डे मील सिर्फ गैस चूल्हे पर ही बनाया जाए। इसके अलावा दूसरे संसाधनों का प्रयोग न किया जाए। निरीक्षण के दौरान सामने आ चुका है कि स्कूलों में दूसरे संसाधनों का प्रयोग किया जा रहा है जो कि नियमों के खिलाफ है। इन निर्देशों के बाद वैसे स्कूल मुखियाओं की चिंता बढ़ गई है, जहां विद्यार्थियों के लिए रोटियां बनाने के लिए भट्ठी नहीं है।
प्रदेश के कई स्कूलों में रोटियां बनाने के लिए भट्ठी नहीं हैं। इसके अलावा गैस सिलिंडर रिफिल भी एक साल में 12 के बाद महंगा हो जाता है। सिलिंडर के लिए अलग से विभाग के पास बजट नहीं है। शिक्षा विभाग प्राइमरी स्कूलों को 5.45 पैसे प्रति विद्यार्थी और मिडिल स्कूलों के प्रति विद्यार्थी 7.18 रुपये कुकिंग कोस्ट ही दे रहा है। फतेहाबाद जिले के 386 प्राइमरी और 82 मिडिल स्कूलों के करीब 75 हजार विद्यार्थियों को मिड-डे मील दिया जाता है। संवाद