स्थानीय स्तर पर ही होगा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान



वाराणसी। बेसिक शिक्षकों और कर्मचारियों को अब अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। अब स्थानीय स्तर पर ही शिक्षकों के वेतन, भत्ते, सेवा आदि से जुड़ी तमाम समस्याओं का समाधान किया जाएगा।


इसके लिए विद्यालय से लेकर बीआरसी, बीएसए और मंडल स्तर तक जनसुनवाई पंजिका तैयार कराई जाएगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से यह निर्देश जारी होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय से लेकर बीआरसी, बीएसए और मंडल स्तर तक जनसुनवाई पंजिका तैयार कराई जाए। इसमें शिकायतें दर्ज कर समय पर निस्तारण किया जाए। इसके लिए एक अधिकारी नामित किया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान से जुड़े दिशा निर्देश के अनुसार व्यवस्था कराई जाएगी