लखनऊ, । नवयुग कन्या महाविद्यालय के उद्योग अकादमिक एकीकरण, कौशल विकास प्रकोष्ठ और फिजिक्स वाला की ओर से सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें पर सेमिनार का आयोजन हुआ। इसमें रीजनिंग विशेषज्ञ गौरव उपाध्याय, अंग्रेजी के विशेषज्ञ नागेश दुबे और गणित के विशेषज्ञ नैमिष पांडेय उपस्थित रहे। गौरव उपाध्याय ने एसएससी, बैंक, राज्य परीक्षाओं, टीचिंग क्षेत्र, रेलवे, डिफेंस, यूपी पुलिस और इंश्योरेंस के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने की अर्हता और तैयारी की रणनीति पर चर्चा की।
नागेश दुबे ने अंग्रेजी व्याकरण से जुड़े प्रश्नों को पूछते हुए
छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने की कुंजी भी बताई। नैमिष पांडेय ने गणित के शॉर्ट ट्रिक्स और परीक्षा में कम समय में अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करने का तरीका बताया।
प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने कहा कॉलेज की शत-प्रतिशत छात्राएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें। प्रो. संगीता कोतवाल, डॉ. अनुरिमा बनर्जी, चंदन मौर्या, अंकिता पांडेय, नेहा पांडेय और दीक्षा यादव समेत कई अन्य उपस्थित रहे।