ज्ञानपुर। भदोही ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मर्चवार में प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और मारपीट को लेकर शिक्षक संघ मुखर हो गया है। बृहस्पतिवार को नाराज शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष घनश्याम यादव ने कहा कि 28 मार्च को विद्यालय में साजिश के तहत परेशान किया गया। दो बालिकाएं एक जर्जर विद्यालय की तरफ जा रही थीं। शिक्षिका ने उन्हें रोका तो वह गाली देते हुए घर चली गईं। कुछ देर बाद सात से आठ ग्रामीण पहुंचे और हेडमास्टर संग मारपीट, गाली गलौज की। इसकी वीडियो बनाकर वायरल किया गया।
मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की गई। संगठन ने आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए ज्ञानपुर कोतवाली में तहरीर दी है। इस मौके पर मनोज उपाध्याय, यासमीन बानो, क्रांतिमान शुक्ला, अखिलेश यादव, शिवाकांत आदि रहे.
प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित
ज्ञानपुर। भदोही ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मर्चवार की प्रभारी प्रधानाध्यापक मंजू देवी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हलचल मच गई। प्रथम दृष्टया बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय स्कंद गुप्ता को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही खंड शिक्षाधिकारी भदोही चंद्रशेखर आजाद को मारपीट करने वाले आरोपितों संग वीडियो बनाने व मारपीट के लिए उकसाने वाले लोगों के खिलाफ भी शिक्षक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने में सहयोग करने का निर्देश दिया। संवाद