आरोपी शिक्षक के पक्ष में आए ग्रामीण
मानपुर ओझा के
ग्रामीणों ने मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। सोमवार को बिलासपुर क्षेत्र के गांव मानपुर ओझा के दो काफी ग्रामीण मुरादाबाद स्थित मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे।
सोमवार को उन्होंने मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर शिक्षक को झूठा फंसाने का आरोप लगाया।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके बच्चे गांव के विद्यालय में वर्षों से पढ़ते हैं। जब से शिक्षक हरिराम आए हैं तभी से विद्यालय की काया पलट हो गई। नामांकन के साथ ही भौतिक परिवेश में अमूल चूल सुधार हुआ है। नामांकन भी लगातार बढ़ रहा है।