पडरौना, बीएसए कुशीनगर द्वारा जनपद के पांच ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों को दस बार पत्र जारी कर चेतावनी देने के बावजूद बेपरवाह बने हुये हैं। बीएसए ने यू-डायस पोर्टल पर बच्चों का डाटा इंट्री मामले में फीसड्डी होने पर सीडीओ कुशीनगर व समीक्षा बैठक का हवाला देते हुये अंतिम पत्र जारी कर विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने बताया कि यू-डायस पोर्टल पर जिले के 4678 स्कूलों में नामांकित 8.12 लाख बच्चों का डाटा इंट्री होनी है। अब तक 55 हजार बच्चों को डाटा इंट्री नहीं हो सकी है। इनमें जिले के पांच ब्लॉक सबसे ज्यादा फीसड्डी साबित हो रहे हैं। बीएसए ने विशुनपुरा, रामकोला, खड्डा, दुदही व तमकुही ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दसवां पत्र जारी कर बताया है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए यू-डायस पोर्टल पर बच्चों का डाटा अपलोड करने के लिए बार बार पत्र जारी किया जा रहा है। इसके बावजूद प्रगति को लेकर बीईओ गंभीर नहीं हैं। बताया कि इन बीईओ को 1 नवम्बर 2023, 5 दिसम्बर 2023, 27 दिसम्बर 2023, 4 जनवरी 2024, 9 जनवरी 2024, 19 जनवरी 2024, 2 फरवरी 2024, 26 फरवरी 2024, 13 मार्च 2024 व 28 मार्च को पत्र जारी किया जा चुका है। इसके बावजूद जिले का
प्रगति रिपोर्ट 93.54 प्रतिशत हो सका है, जो अत्यन्त ही खेदजनक है। प्रत्येक
सप्ताहिक बैठक में निर्देश देने, दैनिक रूप से व्हाट्सअप ग्रुप में रिपोर्ट प्रेषित करने तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस सम्बंध में पत्र निर्गत किये जाने के बावजूद विकास खण्ड विशुनपुरा, रामकोला, खड्डा, दुदही एवं तमकुही की प्रगति जनपद के सबसे निचले पायदान पर है। इसकी प्रतिदिन राज्य स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा है कि बीईओ व्यक्तिगत रूप से ध्यान देते हुए यू- डायस पोर्टल पर स्टूडेन्ट माड्यूल के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं का शत- प्रतिशत डाटा इण्ट्री व अपग्रेडेशन का कार्य अविलम्ब पूर्ण करायें। अन्यथा सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी विशुनपुरा जयंत कुमार भारती, रामकोला राजेश कुमार, खड्डा अमित चौहान, दुदही सुरेंद्र बहादुर सिंह व तमकुही सुधीर कुमार के अलावा ब्लॉक के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त
विभागीय कार्रवाई की जायेगी