02 April 2024

सीएचएसएल भर्ती शीघ्र, कराएं ओटीआर

प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) भर्ती 2024 जल्द शुरू होने वाली

है।


आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि 17 फरवरी से शुरू हुई नई वेबसाइट https:// ssc.gov.in पर एकल अवसरीय पंजीकरण (वन टाइम रजिस्ट्रेशन-ओटीआर) करा


लें क्योंकि पुरानी वेबसाइट पर कराया ओटीआर मान्य नहीं होगा। नई वेबसाइट पर लाइव तस्वीरें खींचने की व्यवस्था होगी।


इसके लिए कंप्यूटर/लैपटॉप या एंड्रॉएड डिवाइस पर वेबकैम का उपयोग किया जा सकता है। उम्मीदवारों को अपनी तस्वीर लेते समय उचित सावधानी बरतनी होगी।