शहरी आज रहेंगे बंद, स्कूलों ने भेजा मैसेज

अलीगढ़ , पीएम मोदी की जनसभा आज अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में होगी। ट्रैफिक मद्देनजर कोई स्कूली बस न फंसे इसके लिए स्कूल पहले से सतर्क हो गए हैं। सोमवार को शहरी क्षेत्र के निजी स्कूलों बंद करने की घोषणा की है। हालांकि प्रशासन की ओर से काई आदेश नहीं किया गया है।



पीएम मोदी की जनसभा नुमाइश मैदान में दोपहर में होगी। जिसे लेकर पूरे शहर में ट्रैफिक को सुबह 11 बजे से डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिस डायवर्ट को देखते हुए अलीगढ़ शहर के निजी स्कूलों ने सोमवार की छुट्टी कर दी हैं। स्कूलों पैरेंट्स ग्रुप में स्कूल बंद रखने का संदेश भेज दिया है। ताकि डायवर्ट में कोई स्कूली वाहन फंसे नहीं। कई बार ऐसी रैली में स्कूल वाहनों को घंटों फसना रहना पड़ा है। जिसके देखते हुए स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि स्कूल बंद रखने को कोई आदेश नहीं किया गया है। स्कूल अगर छुट्टी करते हैं तो वह उनका स्वैच्छिक निर्णय हो सकता है। परिषदीय स्कूल खुले रहेंगे।