नहीं दिखा चांद, देशभर में कल मनाई जाएगी ईद



नई दिल्ली। देश के किसी भी हिस्से में मंगलवार को ईद का चांद नहीं दिखा। अब देशभर में बृहस्पतिवार को ईद- उल-फितर मनाई जाएगी। शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने मंगलवार को जामा मस्जिद से इसका
औपचारिक एलान किया। मर्कजी रुयत हिलाल कमेटी, जामा मस्जिद, दिल्ली ने देशभर के सदस्यों से संपर्क के बाद यह फैसला किया है। सऊदी अरब में सोमवार को चांद नहीं दिखा था। पर लोगों को उम्मीद थी कि शायद भारत में मंगलवार को ईद का चांद नजर आ जाए।