अप्रैल में पड़ रही मई-जून की गर्मी


प्रयागराज। इस बार गर्मी ने अप्रैल माह से ही अपना प्रचंड रुप दिखाना शुरू कर दिया है। अप्रैल माह में ही मई-जून की भीषण गर्मी की तरह पारा 40 के ऊपर पहुंच गया है। ऐसे में सुबह 10 बजे के बाद तपती गर्मी में लोगों की अग्नि परीक्षा ले रही है।


खासतौर से फील्ड वर्क करने वाले लोगों को अधिक परेशानी हो रही है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो इस वर्ष पहले से अप्रैल में अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान था। हालांकि, चार से पांच दिनों के अंदर पारा कुछ कम होने का अनुमान है। वहीं, हल्की हवाओं ने
तपती धूप से लोगों को कुछ राहत जरुर पहुंचा रखी है।

इसके अलावा अगले कुछ दिनों में

अधिकतम तापमान 42 के ऊपर पहुंचने की संभावना है। वहीं रात के तापमान में भी वृद्धि हुई है। पिछले कुछ दिनों से रात का तापमान 19.8 के ऊपर पहुंच गया है।

वैसे अगर देखा जाए तो मई माह की तरह अप्रैल के महीने में सूर्य की तेज ऊष्मा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। वहीं, गर्मी अधिक होने के कारण सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। एसआरएन के जनरल मेडिसिन में प्रतिदिन 300 से अधिक मरीजों की ओपीडी हो रही है