चुनाव के कारण जेई समेत कई परीक्षाओं की तिथि बदली


प्रयागराज। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है। जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा पांच से सात जून तक होगी। दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर भर्ती की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा अब 27 से 29 जून तक होगी। वहीं कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2024 एक से पांच और आठ से 12 जुलाई तक होंगे।