सातवीं के छात्र की गला काटकर हत्या


मेहनौन (गोंडा), संवाददाता । कोतवाली इटियाथोक के भुडकुड़ा गांव के मजरा दलपतपुर खटकिनपुरवा गांव में सातवीं के छात्र की शनिवार देररात धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई।


छात्र का खून से लथपथ शव घर से करीब 200 मीटर दूरी पर बांस के झुरमुट के बगल खेत की मेड़ पर मिला। सूचना पर एसपी विनीत जायसवाल ने घटनास्थल का मुआयना कर हत्या के खुलासे के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने चार नामजद और अज्ञात के खिलाफ हत्या केस दर्ज करते दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अभी हत्या के कारणों का पता नहीं लगा सकी है।


कोतवाली इटियाथोक के भुडकुंडा ग्राम पंचायत के मजरा दलपतपुर खटिकन पुरवा गांव निवासी छात्र किशोर मनीष यादव (15) पुत्र हनुमान प्रसाद यादव शनिवार को गांव के राम जियावन वर्मा के यहां आयोजित तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गया था।

वहां से वह शनिवार देर रात्रि एक बजे के करीब घर वापस आया और घर से शौच करने के लिए घर से 200 मीटर खेत में चला गया। रविवार की सुबह मृतक के चचेरे भाई रामबाबू यादव खेत में घूमने गया तो देखा कि खेत में मनीष का खून से लथपथ शव पड़ा है।