टीजीटी-पीजीटी भर्ती में पद बढ़ाने की मांग




प्रयागराज। प्रतियोगी छात्रों ने टीजीटी-पीजीटी भर्ती 2022 में पदों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की है। 9 जून 2022 को टीजीटी- पीजीटी के 4163 पदों का विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके लिए 13 लाख 19 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। प्रतियोगी छात्र शीतला प्रसाद ओझा का कहना है कि प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने सदन में बयान दिया था कि अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी के तकरीबन 25 हजार पद खाली है। ऐसे में इन पदों का पुरानी भर्ती में शामिल किया जाना चाहिए।