प्रधानाध्यापक से मांगा स्पष्टीकरण तीन शिक्षकों का वेतन रोका


जौनपुर। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने मंगलवार को करंजाकला एवं बक्सा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। छात्रों से सवाल पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता जांची। कमी मिलने पर उन्होंने एक प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा। दो विद्यालयों के शिक्षकों और एक शिक्षामित्र का वेतन रोका।


करंजाकला के कंपोजिट विद्यालय बैजापुर में निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका मधुलिका सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित मिलीं। सहायक अध्यापिका का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया। आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला। आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर बीएसए ने जिला परियोजना अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया। विद्यालय में सफाई कराने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय करसावां के

निरीक्षण में कक्ष टाइल्स उखड़ी हुई मिली। ठीक कराने का प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया।

बक्सा के प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर के निरीक्षण में मध्यान्ह भोजन पंजिका में छात्रों का विवरण दर्ज नहीं था। नामांकित 128 छात्रों में से 76 छात्र उपस्थित मिले। जबकि गत तीन कार्य दिवसों में अधिकतम संख्या दर्ज थी। प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करते हुए समस्त शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा।

प्राथमिक विद्यालय मई गंदगी मिलने पर प्रधानाध्यापक सहित समस्त शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक विद्यालय के केवटली में सहायक अध्यापक आलोक मौर्य एवं शिक्षामित्र ममता यादव विद्यालय परिसर के बाहर गए हुए थे। समस्त शिक्षकों का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध कर दिया। प्राथमिक विद्यालय भटपुरा का निरीक्षण किया। यहां सब कुछ वैजापूर ठीक मिला।

बदलापुरः खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा ने पांच प्राथमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। विद्यालय में दो सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। शिक्षक डायरी शिक्षक संदर्शिका को अपडेट करने का निर्देश दिया।


प्राथमिक विद्यालय गोनौली में कू सहायक अध्यापक आलोक यादव व सहायक अध्यापिका गुंजन का अनुपस्थित मिली। प्राथमिक वा विद्यालय पूरा रजवार, प्राथमिक अ विद्यालय मेंढ़ा, प्राथमिक विद्यालय स गजेंद्रपुर प्रथम व गजेंद्रपुर का पा निरीक्षण किया।