विद्यार्थियों के सामने शिक्षक आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट


_विद्यार्थियों के सामने शिक्षक आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट_ 👇


_देवरनियां। ब्लॉक मुख्यालय से सटे दमखोदा प्राथमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार को बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी संभालने वाले शिक्षक ही आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। विद्यालय में पुलिस भी पहुंच गई। बीईओ ने इस प्रकरण की रिपोर्ट तलब की है।_


_विद्यालय में तीन अध्यापक और तीन शिक्षामित्र तैनात हैं। विद्यालय स्टाफ की माने तो बृहस्पतिवार को सहायक अध्यापक आजाद सिंह और शिक्षामित्र गनपतराम की रिजल्ट पर हस्ताक्षर करने को लेकर पहले प्रधानाध्यापिका माया गंगवार से नोकझोंक हुई। इसके बाद आजाद सिंह और गनपतराम आपस में ही भिड़ गए। गाली-गलौज के साथ मारपीट भी हुई।_

_करीब आधे घंटे तक विद्यालय में हंगामा हुआ। इस दौरान विद्यार्थी भी मौजूद थे। शोर-शराबा सुनकर आसपास रहने वाले लोग भी विद्यालय पहुंच गए।इसी बीच गनपतराम ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस बुला ली। विद्यालय में पुलिस को आया देख बच्चे सहम गए। हंगामा बढ़ने पर शिक्षक नेता प्रमोद गंगवार सहित अन्य लोगों ने हस्तक्षेप करके विवाद शांत कराया। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई।_

_इस मामले में जब प्रधानाध्यापिका माया गंगवार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों शिक्षकों को समझाया गया है। अब उनके बीच विवाद की कोई बात नहीं है। इससे अधिक इस प्रकरण में मैं और कुछ नहीं बता सकती।_

_मामला संज्ञान में आया है। मीटिंग में होने की वजह से मैं विद्यालय नहीं जा सका। प्रधानाध्यापिका से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। - प्रेमसुख गंगवार, बीईओ_