शिक्षा सेवा चयन आयोग को अधिकारियों की प्रतीक्षा


 प्रयागराज : प्राथमिक से
लेकर एडेड माध्यमिक एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की भर्ती के लिए गठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया गया है। इसमें कार्यवाहक अध्यक्ष एवं सृजित सभी 12 सदस्यों की नियुक्ति की जा चुकी है, लेकिन अभी तक आयोग में सृजित अधिकारियों के पद रिक्त हैं। इस कारण कार्यभार ग्रहण कर प्रयागराज स्थित आयोग के भवन में आ चुके सदस्य सामान्य कामकाज भी शुरू नहीं कर पा रहे हैं।


इस आयोग में एक सचिव, चार उप सचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्र नियंत्रक, विधि अधिकारी सहित अधिकारियों को कुछ और पद सृजित हैं। सचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्त नियंत्रक और उप सचिव राज्य सरकार द्वारा अनधिक तीन वर्ष की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किए जाएंगे। अभी तक इसमें से किसी की भी तैनाती नहीं होने से आयोग का सामान्य कामकाज भी ठप है। अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के साथ अधिकारियों की तैनाती किए जाने पर ही बैठक कर लंबित कार्यों को तेजी से निस्तारित करने के लिए रोडमैप तैयार किया जा सकेगा