मास्टर साहब ने फेंककर मारा डंडा, छात्र की आंख में लगी चोट


मैनाठेर। कक्षा में पढ़ाई के दौरान शिक्षक ने छात्र को डंडा फेंककर मारा। डंडे से छात्र की आंख में चोट लगी है। घायल को इलाज के लिए मुरादाबाद के अस्पताल भेजा गया है। तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही के आरोप में आरोपी शिक्षक को स्कूल से निकाल दिया है।




थाना क्षेत्र में फत्तेहपुर खडंजा निवासी शरीयत हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसका बेटा मोहम्मद शाकिर (14) क्षेत्र में ही डींगरपुर पाकबड़ा रोड पर संचालित इंडियन पब्लिक स्कूल अल्लापुर भीकन में दसवीं का छात्र है। सोमवार को करीब एक बजे शाकिर अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। आरोप है कि इसी बीच सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक मोहम्मद हस्सान ने अकारण अपने हाथ में लिए डंडे से शाकिर को फेंककर मार दिया जोकि छात्र की बायीं आंख पर जाकर लगा, आंख से खून बहने लगा। साथ ही आंख में गंभीर चोट आई। पिता का आरोप है कि इस संबंध में शिकायत करने पर आरोपी शिक्षक, प्रधानाचार्य और अन्य स्टाफ ने गाली-गलौज कर भगा दिया। उधर पीड़ित छात्र को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।