निन्दूरा, । बिना सूचना स्कूल में अनुपस्थित होने पर विकास खंड निन्दूरा के प्राथमिक विद्यालय दक्षिण गांव की प्रधानाध्यापिका को बीएसए ने सोमवार को निलंबित कर दिया। पांच दिन पहले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में इस विद्यालय में सभी शिक्षक कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे।
विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र में ग्राम पंचायत सैदार के प्राथमिक विद्यालय दक्षिण गांव का पांच दिन पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट फतेहपुर जगत साईं निरीक्षण करने गए थे। उस समय सभी अध्यापक अनुपस्थित मिले थे। बच्चे स्कूल के बाहर खेलते हुए नजर आए थे। स्कूल के बाहर खेलते हुए बच्चों को ही देखकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्कूल के अंदर पहुंचे थे।
इस विद्यालय में प्रधानाध्यापिका मनीषा सिंह, सहायक अध्यापिका अमिता पुष्कर, पूजा शर्मा व शोभना श्रीवास्तव की तैनाती है। शोभना श्रीवास्तव स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर हैं। बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण तलब किया था। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका मनीषा सिंह को निलंबित कर दिया है।
बाराबंकी