गैरहाजिर प्रधानाचार्य व शिक्षकों को रोका वेतन

 
सिद्धार्थनगर। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने मंगलवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें अनुपस्थित प्रधानाचार्य व शिक्षकों का वेतन रोक दिया। डीआईओएस ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरवा का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय बंद मिला। विद्यालय पर सुबह 07:45 तक कोई शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए।


जिस पर उन्होंने प्रधानाचार्य मो. इमरान सहित समस्त कार्मिकों का नौ अप्रैल से अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित कर दिया है। साथ ही उन्होंने इस संबंध में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। डीआईओएस 9:28 बजे जवाहर जाल नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज नौगढ का निरीक्षण किया। यहां सहायक अध्यापक प्रवीन कुमार यादव, अमित दूबे एवं ओंकार नाथ पांडेय तथा परिचारक विजय कुमार शुक्ला एवं जूही अनुपस्थित मिले। उनका एक दिन का वेतन बाधित करने के साथ उनसे स्पष्टीकरण के नोटिस दिया गया।