नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों का समय बदला

 

मिर्जापुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर भीषण गर्मी तथा धूप को देखते हुए सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों के अलावा सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त तथा अन्य बोर्डों के नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों के संचालित होने का बदल गया है। अब इन विद्यालयों का संचालन सुबह साढ़े सात से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगा। पहले यह समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक था। यह जानकारी बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने दी।