विद्यालय के प्रांगण में सुअरों ने किया कब्जा , स्कूली बच्चे परेशान

 

चरखारी महोबा  , विकासखंड चरखारी के पडोरा गाँव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़ोरा कम्पोजिट में सुअरों का आतंक देखने को मिल रहा है जिससे स्कूली बच्चों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है जबकि उक्त विद्यालय में वोटिंग बूथ है शासनादेश के अनुसार प्रत्येक पोलिंग बूथ पर वाउण्ड्री बाल आवश्यक होती है शासन द्वारा वाउण्ड्री वाल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसको ग्राम प्रधान के ससुर ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को धमकी देकर रुकवा दिया गया है




गौरतलब है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द मिश्रा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि अपर जिलाधिकारी आदेशानुसार प्रत्येक पोलिंग बूथ पर वाउण्ड्री वाल आवश्यक है को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने धन आवंटित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विद्यालय की चाहरदीवार बनवाने के लिए आदेशित किया पर ग्राम प्रधान पड़ोरा के ससुर ने प्रधानाध्यापक को धमका कर निर्माण कार्य रुकवा दिया है एवं मजदूरों को भी काम न करने की धमकी दे डाली काम करने पर उन्हें सुधारने की बात भी कही है जिससे स्कूल में सूअर घूमते नजर आते है एवं नौनिहालों में गन्दगी के कारण संक्रमण फैलने का भय हमेशा बना रहता है एवं पठन पाठन में असुविधा हो रही है जबकि निर्माण कार्य सरकारी जमीन पर ही किया जा रहा था परन्तु प्रधान प्रतिनिधि की दबंगई के कारण उक्त कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।