कर्मचारी हित में काम करने वालों को करें मतदान : इप्सेफ




लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) ने देश भर के कर्मचारियों से अपील की है कि अपने परिवार के साथ वोट उसे दें, जो कर्मचारियों की मांगों व उनका सम्मान करें। इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र व महासचिव प्रेमचंद्र ने देश भर के कर्मचारियों से कहा है कि प्रायः यह देखने को मिला है कि चुनाव के समय राजनीतिक दल वादा तो बहुत करते हैं किंतु चुनाव जीतने के बाद पहचानते भी नहीं है। उन्होंने कहा है कि देश में लोकतांत्रिक समाज की मजबूत सरकार बनने में सहयोग आवश्यक है।

वर्तमान में लगातार बढ़ती बेरोजगारी/महंगाई को समाप्त करना, पुरानी पेंशन लागू करने का निर्णय आवश्यक हो गया है। कुशल युवाओं को अकुशल से कम वेतन मिल रहा है। इस महंगाई में कर्मचारी को अपने परिवार को दो जून की रोटी देना व बच्चों को शिक्षा दिलाना कठिन हो गया है। इसलिए कर्मचारी समाज का दायित्व बढ़ गया है। देश में ऐसी सरकार होनी चाहिए जो मूलभूत समस्याओं का हल निकालने का संकल्प लें