प्रतापगढ़। स्कूल चलो अभियान को कामयाब बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक घर-घर दस्तक दे रहे हैं, मगर छह साल की उम्र पूरी करने वाले बच्चे नहीं मिल रहे हैं। लक्ष्मणपुर विकास खंड के पीएमश्री कंपोजिट स्कूल सराय आनादेव के शिक्षक शनिवार को भुरकुश पट्टी, सराय भैया में भ्रमण करके अभिभावकों से संपर्क किए। । शिक्षकों ने छह से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने की अपील की। शिक्षकों की टीम में प्रधानाध्यापक शाह आलम, शाहीना परवीन, लालमती विश्वकर्मा, | प्रशांत शुक्ल, सुनील कुमार तिवारी मौजूद रहे।