सहयोग : टीएससीटी टीम ने बेटियों को दिया 58 लाख रुपये


सोनभद्र,। बीते वर्ष नवंबर माह में हादसे में जान गंवाने वाली शिक्षिका हुस्नआरा बानो की अनाथ दो बेटियों को टीएससीटी (टीचर्स सेल्फ केयर टीम) ने 58 लाख रुपये से अधिक का सहयोग प्रदान किया है।



प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी अरुण सिंह ने अधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद, प्रदेश महामंत्री सुधेश पांडेय, प्रदेश प्रबंधक महेन्द्र वर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीव रजक की तरफ से स्थापित मदद

का अभूतपूर्व व अकल्पनीय अध्याय लिखती जा रही है। टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश में अब तक 169 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को सहयोग कर चुका है। जिला सहसंयोजक सोनभद्र प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि चोपन ब्लाक की दिवंगत शिक्षिका हुस्न आरा बानो की दोनों अनाथ बेटियों को 58 लाख से अधिक का सहयोग किया गया है। जिला सहसंयोजक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सभी सक्रिय सदस्य, ब्लॉक टीम, जिला टीम, प्रांतीय आईटी सेल, प्रांतीय टीम, बेसिक व माध्यमिक के समस्त शिक्षक / शिक्षिकाओं, डायट प्रवक्ता और अन्य साथियों का आभार व्यक्त किया