शहर के 48 परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास जल्द

 

प्रयागराज, शहरी सीमा में स्थित बेसिक शिक्षा परिषद के 48 स्कूलों में डिजिटल स्मार्ट क्लासरूम स्थापित होगी। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने चौथे चरण के लिए टेंडर जारी किया है। 12 अप्रैल को निविदा खोली जाएगी।


खास बात यह है कि डिजिटल स्मार्ट क्लास स्थापित करने वाली कंपनी को ही अगले पांच साल तक उसके रखरखाव की जिम्मेदारी उठानी होगी। कंपनी के विशेषज्ञों को ही स्कूल के शिक्षकों को सभी उपकरण चलाने का प्रशिक्षण भी देना होगा। सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान दीपक पांडेय का कहना है कि परिषदीय स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई स्तर पर प्रयास चल रहे हैं।



इन स्कूलों में चलेंगी आधुनिक कक्षाएं

प्राथमिक विद्यालय राजापुर प्रथम, पुराना कटरा प्रथम, बाबा जी का बाग, बलरामपुर हाउस, मेंहदौरी, करेली प्रथम, नैनी बाजार, सोहबतियाबाग, त्रिवेणी रोड, अबूबकरपुर, बेगम सराय, तुलसीपुर, करेलाबाग कॉलोनी, स्टैनली रोड, फाफामऊ प्रथम, पुराना मम्फोर्डगंज, फाफामऊ बाजार, रसूलाबाद, पुरा फतेह मोहम्मद नैनी, महेवा द्वितीय, पीएसी धूमनगंज, शिवकुटी, पुलिस लाइंस, तेलियरगंज, मधवापुर, नींवां प्रथम व द्वितीय, अम्बेडकरनगर खरकौनी, बेनीगंज, सादियाबाद व मीरापुर समेत अन्य स्कूलों का नाम शामिल है।