लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत वेब कास्टिंग हेतु मतदेय स्थलों पर पॉवर प्लग की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के संबंध में।



लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 19.04.2024 को विधान सभा बहेड़ी एवं दिनांक 07.05.2024 को जनपद की शेष अन्य विधान सभाओं में मतदान कराया जाना है। मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु आपके अधीन विद्यालयों को मतदान केन्द्र निर्धारित किया गया है। जिन मतदान केन्द्रों पर वेवकास्टिंग होगी वहां निर्धारित मानक का कैमरा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के द्वारा स्थापित किया जायेगा। मतदान केन्द्रों पर वेवकास्टिंग कराये जाने हेतु समस्त मतदान केन्द्रों पर पावर प्लग की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय, बरेली द्वारा दिये गये है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि संबंधित विद्यालयों के मतदान कक्षों में एक पावर प्लग की उपलब्धता अनिवार्य रूप से 02 दिन के अन्दर सुनिश्चित कर कृत कार्यवाही से अवगत करायें।