टीईटी-2021 की परीक्षा में सुधार ली गई गलती, अब नहीं मिलेगा अंक


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)- 2021 के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) अपील में जाएगा। इसके लिए शासन से अनुमति मिल गई है। इसकी फाइल चीफ स्टैंडिंग काउंसिल के पास भेजी गई है।




जल्द ही हाईकोर्ट में दो न्यायमूर्तियों की पीठ के समक्ष उस
आदेश को चुनौती दी जाएगी। कोर्ट के फैसले से जो अभ्यर्थी अंक बढ़ने की उम्मीद कर रहे थे, उन्हें निराशा हाथ लगेगी। टीईटी-2021 की परीक्षा 22 जनवरी 2022 को कराई गई थी। उसका परिणाम आठ अप्रैल 2022 को आया था।