इस जनपद में बदला शिक्षण कार्य का समय, शिक्षक रुकेंगे 1 बजे तक



इस जनपद में बदला शिक्षण कार्य का समय, शिक्षक रुकेंगे 1 बजे तक 



भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किये गये बुलेटिन के आघर पर जनपद में बढ़ते हुए तापमान के दृष्टिगत छात्रहित को देखते हुए जनपद में बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित समस्त परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों (कक्षा 01 से 08 तक) के पठन-पाठन का कार्य प्रातः 07:30 बजे से मध्यान्ह 11:30 बजे तक (10:00 से 10:30 बजे तक मध्यावकाश) करते हुए छात्र-छात्राओं का अवकाश कर दिया जाय तथा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत् बूथों पर आवश्यक सुविधाओं के संतृप्तीकरण, स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन, स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत् नवीन नामांकन में वृद्धि हेतु समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय के निर्धारित समय अपरान्ह 01:00 बजे तक उपस्थित होकर उपरोक्त विभागीय कार्य का निष्पादन करेंगें। साथ ही उपरोक्त वर्णित समस्त विद्यालयों को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय में शुद्ध पेयजल एवं ओ०आर०एस पैकेट के साथ आवश्यक दवाओं की उपलब्धता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाये और आउटडोर गतिविधियां तत्काल प्रभाव से रोक दी जाय। विद्यार्थियों को लू से बचाव हेतु जागरूक किया जाय और आपदा कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे जागरूकता संदेशों को विद्यालय के सूचना बोर्ड पर चस्पा किया जाये। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय, किसी भी दशा में शिथिलता न बरती जाय।