मदरसा बोर्ड : 15 मई तक आएगा परीक्षा परिणाम, कवायद तेज



लखनऊ। मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेंडरी (मुंशी-मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल और फाजिल की परीक्षाओं का परिणाम जारी करने की कवायद तेज हो गई है। कॉपियों के मूल्यांकन काम पूरा हो चुका है। ऐसे में 15 मई तक बोर्ड का रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है। दरअसल, हाईकोर्ट ने बीते मार्च में यूपी
मदरसा शिक्षा परिषद एक्ट को असंवैधानिक करार दिया था। इसके बाद मदरसा बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर असमंजस में था। परिणाम घोषित करने को लेकर प्रक्रिया ठप हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद मदरसा बोर्ड ने यह प्रक्रिया तेज कर दी है। बोर्ड की सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल और फाजिल की परीक्षाओं में इस बार पंजीकृत 1,41,115 परीक्षार्थियों में से महज 1,13,100 ही शामिल हुए हैं। बोर्ड की रजिस्ट्रार डॉ. प्रियंका अवस्थी ने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों से परीक्षार्थियों के अंक मंगवाकर चढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है।