स्क्रूटनी के लिए 14 मई तक मांगे गए आनलाइन आवेदन


 प्रयागराज :

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने के बाद उन परीक्षार्थियों से सन्निरीक्षा (स्क्रूटनी) के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिन्हें अंक मिलने को लेकर शिकायत हो।

अभ्यर्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए उत्तर प्रदेश

माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन 14 मई तक स्वीकार किए जाएंगे। स्क्रूटनी के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपये प्रति प्रश्नपत्र की दर से लिखित एवं प्रयोगात्मक खंड के लिए अलग-अलग देना होगा। अभ्यर्थियों को शुल्क कोष पत्र के

माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करना होगा। क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज की अपर सचिव विभा मिश्रा ने बताया है कि कोष पत्र में परीक्षार्थी का नाम, पूर्ण पता, अनुक्रमांक, परीक्षा का नाम तथा वर्ष स्पष्ट रूप से अंकित करना होगा। साथ ही नेट द्वारा निर्गत अंकपत्र की प्रति भी संलग्न करना अनिवार्य है।

छात्रों को अखिलेश ने दी बधाई

, लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी है। उन्होंने कहा कि उनके परिश्रम का सुफल उन्हें प्राप्त हुआ है।