132 शिक्षकों और शिक्षामित्रों का बीएसए ने काटा वेतन



बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने 132 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के खिलाफ नो वर्क नो पे के तहत कार्रवाई की है। विद्यालय अवधि में अनुपस्थित मिले शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों से बीएसए ने सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है।
बीएसए ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि अनुपस्थिति की तिथि के वेतन, मानदेय की कटौती मानव संपदा के सर्विस बुक पर अनिवार्य रूप से अंकित करें। ऐसे कार्मिक जो 3 या 3 से अधिक बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों से बीएसए ने रिपोर्ट तलब की है। बीएसए ने बताया कि निरीक्षण के दौरान परिषदीय विद्यालयों में 132 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए हैं।