ऑनलाइन मूक कोर्स से पढ़ाई का लाभ उठा सकते हैं 11वीं-12वीं के विद्यार्थी


नई दिल्ली। ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्र ऑनलाइन मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज (मूक) के माध्यम से पढ़ाई का लाभ ले सकते हैं। एनसीईआरटी ने स्वयं पोर्टल पर 11 विषयों के 28 कोर्सेज को ऑफर किया है। यह एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित हैं। पोर्टल पर ही छात्र ई सामग्री, ई-ट्यूटोरियल कर सकते हैं, वहीं चर्चा व स्व मूल्यांकन भी यहीं हो जाएगा। कोर्सेज में नामांकन करने की प्रक्रिया जारी है जो कि एक सितंबर को समाप्त होगी। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को छात्रों व शिक्षकों के बीच इनकी जानकारी प्रसारित करने को कहा है जिससे

कि वह इन पाठ्यक्रमों से अधिकतम लाभ उठा सकें। सीबीएसई ने स्कूलों को कहा है कि यह ऑनलाइन कोर्स छात्रों के लिए बिल्कुल फ्री हैं। एनसीईआरटी की ओर से पोर्टल पर जिन विषयों को ऑफर किया गया है उनमें एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडी, बॉयोलॉजी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी, गणित, फिजिक्स, साइकोलॉजी, इंग्लिश, सोशियोलॉजी शामिल है। यह पाठ्यक्रम स्वयं पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध हैं। इस संबंध में ttps://ciet.ncert.gov.in/initiative/ moocs-on-swayam से प्राप्त की जा सकती है।