राष्ट्रीय-राज्य पुरस्कार प्राप्त 10 शिक्षकों को 65 वर्ष तक सेवा विस्तार



लखनऊ। प्रदेश के राष्ट्रीय व राज्य पुरस्कार प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 10 शिक्षकों को एक अप्रैल 2024 से 65 वर्ष की आयु तक का सेवा विस्तार शासन ने दिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव उमेश चंद्र ने बताया कि मेरठ के चौधरी प्रेमनाथ सिंह केवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार त्यागी, कृषक इंटर कॉलेज मेरठ के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, गाजियाबाद के महर्षि दयानंद संस्कृत गुरुकुल माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शुक्ल, बरेली के तिलक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरिओम
मिश्रा को सेवा विस्तार दिया गया है।


इसी क्रम में रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज मेरठ की प्रधानाचार्या डॉ. रजनी रानी, राजकीय इंटर कॉलेज धनौरा अमरोहा के प्रधानाध्यापक पवन कुमार त्यागी, राजकीय इंटर कॉलेज जब्दा अमरोहा के प्रवक्ता ऋषिपाल सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज अंबेडकरनगर के प्रवक्ता नंदलाल यादव, चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के शिक्षक लालमन और डायट गोरखपुर के सहायक अध्यापक जय प्रकाश ओझा को भी सेवा विस्तार दिया गया है। विशेष सचिव ने कहा है कि ये शिक्षक जिस विषय के हैं, वहीं विषय पढ़ाएंगे और अपने पद पर बने रहेंगे।