समस्त प्रधानाध्यापक आप सभी को सूचित किया जाता है कि udise स्टूडेंट पोर्टल पर सत्र 2023-24 में फीडिंग किये हुए बच्चो की संख्या और रजिस्टर में नामांकित बच्चो की संख्या समान होनी चाहिए क्योंकि अब इस सत्र में जो बच्चा udise पर फीड नही होगा उसकी फीडिंग आने वाले सत्र में भी नही हो पाएगी। Udise पोर्टल पर फीड किये हुए छात्रों की संख्या के आधार पर ही विद्यालय के सारे पैसे भेजे जाते है इसलिए आप सभी एक बार छात्रों का मिलान अपने अटेंडेंस रजिस्टर से अवश्य कर ले ताकि कोई छात्र udise पर ऐड होने से वंचित न रह जाये।
आज्ञा से
खण्ड शिक्षा अधिकारी