आदर्श आचार संहिता के चलते राज्य में सभी सरकारी कार्यालयों में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र हटाए जाएंगे। केवल राष्ट्रपति व राज्यपाल की फोटो लगी रहेगी। इस संबंध में चुनाव आयोग के निर्देश के बाद यूपी सरकार ने मंगलवार को आदेश कर दिया। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार ने इस संबंध में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव सचिव सभी विभागाध्यक्ष मंडलायुक्त और डीएम को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सभी राजनेताओं की तस्वीर हटाई जाए।