आठ बीईओ के बदले कार्यक्षेत्र




प्रतापगढ़। जिले के आठ खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी शिव बहादुर मौर्य को मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संजय यादव को नगरक्षेत्र, अमित दुबे को गौरा, ओम नारायण सिंह को कालाकांकर, सुरेश कुमार सरोज लक्ष्मणपुर, बृजेंद्र स्वरूप निगम बेलखरनाथधाम, शुभम कुमार शिवगढ़ और आशीष मिश्र को बाबागंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।