मीरगंज। चुरई दलपतपुर गांव के कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र रुक्मिणी ने सहायक अध्यापिका अर्चना वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रुक्मिणी ने बताया कि चार मार्च को वह कक्षा से कार्यालय की ओर जा रहीं थीं। रास्ते में अर्चना वर्मा ने अभद्रता की। विरोध करने पर थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले में कार्रवाई को लेकर मंगलवार को शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन किया था। बुधवार को पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की। मामले में बीईओ अमन गुप्ता ने बताया कि आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेजी गई है।