मेरठ। लोकसभा चुनाव की वजह से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव होने जा रहा है। शासन को भेजी योजना के तहत प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन सात मई तक होंगे। चार से 10 जून के बीच प्रदेशभर में परीक्षा कराई जाएगी। 10 जुलाई से काउंसिलिंग होगी। अगस्त के मध्य पढ़ाई शुरू होगी। शासन के निर्देशानुसार बुंदेलखंड विवि झांसी शिक्षा सत्र 2024-25 में भी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा करवा रहा है। पूर्व में घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 10 फरवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुए, जो 31 मार्च तक होने थे।