शिक्षक के घर से चोरों ने पार किया लाखों का माल


हसनगंज। बेनीखेड़ा गांव में चोरों ने शिक्षक के घर के ताले तोड़कर जेवर और नकदी पार कर दी। चोर पीछे की दीवार के सहारे छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। चोर जिस बैग में रुपये और जेवर रखे थे केवल वही ले गए। पुलिस को शक है कि घटना में किसी जानकार का हाथ है। सुबह नींद खुलने पर परिजनों को घटना का पता चला।



कोतवाली क्षेत्र के गांव बेनीखेड़ा निवासी राजेश मौर्य प्राइवेट शिक्षक हैं। शुक्रवार रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद वह परिवार सहित एक कमरे में सो गए। रात में पीछे की दीवार से छत पर पहुंचे चोर जीने में दरवाजा न होने से घर के अंदर दाखिल हुए। चोर जिस झोले में तीन लाख की नकदी और जेवर रखे थे वह चोरी कर ले गए।






सुबह पांच बजे पीड़ित की पत्नी संध्या मौर्या उठी तो कमरे का ताला टूटा देख दंग रह गई। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। कोतवाल चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि जांच की गई है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।